ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग!

ब्यूरो रिपोर्ट: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में बीजेपी संगठन युद्ध स्तर पर लग गया है. पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार हो रहा है.भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है. इसको लेकर भाजपा लगातार अपने चुनावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार कर रही है.

वहीं इस बीच उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां मानो भाजपा में भूचाल आ गया हो। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति के खिलाफ हत्या के एक पुराने मामले में गैर ज़मानती वॉरंट जारी होने के बाद उत्तराखंड की राजनीति गर्मा गई है.

जैसे-जैसे उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. इस मामले पर उत्तराखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रेखा आर्य से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मंत्री इस्तीफा नहीं देती हैं, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चाहिए कि वो उन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे.

दरअसल इसके साथ ही टम्टा ने कांग्रेस के चुनावी मंथन शिविर के बारे में जानकारियां देते हुए यह भी बताया कि उत्तराखंड चुनावों के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राज्य के दौरे करेंगे. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के ख़िलाफ़ बरेली के बहुचर्चित जैन दंपति हत्याकांड मामले में बरेली कोर्ट में गैर ज़मानती वारंट जारी किया है.

इस मामले पर बोलते हुए कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रेखा आर्य का इस्तीफा मांगा. प्रदीप टम्टा ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जब तक रेखा आर्य मंत्री पद पर हैं, निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. या तो आर्य खुद इस्तीफा दें या मुख्यमंत्री अपनी ईमानदार छवि साबित करें और उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दें.’

इसके अलावा प्रदीप टम्टा ने ये भी आरोप लगाया कि रेखा वर्मा के पति पर बहुत सारे मामलों में आरोप हैं लेकिन उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही. ‘क्या उनको सरकार का संरक्षण मिला हुआ है? क्या उनको कोई बचा रहा है?’ ये सवाल पूछते हुए टम्टा ने कहा कि इसके लिए खुद मुख्यमंत्री को भी मामले की गंभीरता देखते हुए इन सब चीजों की जांच करानी चाहिए.

गौर हो कि मंत्री पति के मामले में प्रतिक्रिया देने के साथ ही, कांग्रेस के तीन दिवसीय मंथन पर प्रदीप टम्टा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. कांग्रेस 20 तारीख से उत्तराखंड में परिवर्तन यात्रा का आयोजन करेगी. यह यात्रा खटीमा विधानसभा से शुरू होगी. पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी 4 परिवर्तन यात्रा निकालेगी. टम्टा ने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी भी उत्तराखंड का चुनावी दौरा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *