लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: – कुमाऊं में डेंगू ने दस्तक दे दी है। पहला मामला अल्मोड़ा से आया है, डेंगू का मरीज हल्द्वानी की सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डेंगू का मामला आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है और बेस अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाने की तैयारी चल रही है, जबकि सुशीला तिवारी अस्पताल में 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया जा चुका है।
डीएम के मुताबिक जिले के हर सरकारी अस्पताल में डेंगू वार्ड तैयार किया जाएगा, इसके अलावा मेडिकल की एक टीम को डेंगू लिहाज से तैयार किया जा रहा है जो जलभराव वाले स्थानों की मॉनिटरिंग करेगी और उन जगहों में मेडिकल छिड़काव भी करेगी।
इसके अलावा स्वास्थ विभाग के साथ कोआर्डिनेशन भी किया जा रहा है जिससे डेंगू के मामलों से सख्ती से निपटा जा सके, जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक एक मेडिकल की टीम को रामनगर कालाढूंगी और हल्द्वानी कि हर लोकेशन पर नजर रखने को कहा गया है , फिलहाल डेंगू के हालात नियंत्रण में है।