रुद्रपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:– रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली बताया जा रहा है कि मूल रूप से मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला विशाल गिरी गोस्वामी अपने परिवार के साथ ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के फुलसुंगा में किराए के मकान में रहता था। विशाल इंटर की पढ़ाई करने के बाद बीएससी की पढ़ाई कर रहा था।
कल रक्षाबंधन के मौके पर उसके परिवार वाले रक्षाबंधन मनाने अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे इसी बीच विशाल गोस्वामी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जैसे ही घर के लोग रिश्तेदारी से अपने घर पहुंचे तो दरवाजा खोल कर देखा तो विशाल कमरे में लटका हुआ था।
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है मृतक के भाई ने बताया कि विशाल का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था आखिर विशाल ने ऐसा क्यों किया इसका भी पता नहीं चल पाया है।