बड़े पैमाने पर सरकारी पवन फार्म से लकड़ी की तस्करी
RiportMukesh Kumar:, किच्छा क्षेत्र के शांतिपुरी स्थित 2000 एकड़ में फैले पवन फार्म में दशकों पहले पॉपुलर के हजारों पेड़ लगाए गए थे लेकिन हजारों पेड़ बड़े होने के बाद पेड़ भगवान भरोसे छोड़ दिया गए हैं। किच्छा क्षेत्र में शांतिपुरी नंबर 4 पवन फार्म में बड़े पैमाने पर सरकार के पॉपुलर के पेड़ काटकर लकड़ी तस्करों ने सरकार को हजारों रुपए का चुना लगाया है।
पवन फार्म में पॉपुलर के लगभग 75 पेड़ों पर लकड़ी तस्करों ने आरी चला दी। लकड़ी तस्कर ने तहसील किच्छा क्षेत्र में हजारों के पेड़ों को सफाचट कर चुके है। पवन फार्म मैं से लगातार पॉपुलर की लकड़ियों की भारी मात्रा मे अवेध कटाई ओर ढुलान हो रहा हे। पवन फार्म के विभिन्न क्षेत्रों में विगत वर्ष में ही हजारों पेड़ों को तस्करों ने काटकर ठिकाने लगा दिया है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले इस पावन फार्म से 4 ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा पॉपुलर के पेड़ काटकर रातों-रात सप्लाई किया गया। इस मामले की शिकायतें सम्बन्धित ग्रामीण लंबे समय से करते चले आ रहे हैं। मोके पर लगभग 75 पेड़ों के कटने की जानकारी भी ग्रामीणों के द्वारा दी गयी है और ग्रामीणों ने कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया क्यों की लकड़ी तस्कर लोकल के होने से ग्रामीण को खतरा हो सकता है।