देवप्रयाग से भगवान सिंह की रिपोर्ट: – पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते हैं जगह-जगह सड़कें भूस्खलन से बाधित हो रही हैं वहीं NH-58 पर देवप्रयाग के पास मलवा आने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को बारिश के दौरान रात को लगातार मलवा गिरने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना से एहतियात बरतने के लिए सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर श्रीनगर या देवप्रयाग में रोकने की सलाह दी गई।
थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण ऋषिकेश श्री बद्रीनाथ मार्ग पर सकनिधार, तोताघाटी, कौडियाला,गूलर, शिवपुरी आदि स्थानों पर मलवा व बोल्डर गिर रहे हैं इसलिए सभी यात्रियों से रात्रि के समय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक इस मार्ग का प्रयोग न करने की सलाह दी जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी वह दुर्घटना से बचा जा सके।