रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: कोतवाली लालगंज। क्षेत्र के सेमरपहा गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वहां टेंपो में बैठी हुई 5 सवारियां घायल हो गई, वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह का काफिला उधर से गुजर रहा था। तभी सामने देखा की एक्सीडेंट हो गया है ।
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने रुक कर देखा। और जायजा लिया उसके बाद लालगंज सीएससी अधीक्षक को फोन कर अवगत कराया तथा सभी घायलों को लालगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर होने के चलते 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों मे बाइक सवार राशी गांव निवासी शिवम द्विवेदी पुत्र करुणा शंकर और टेंपो में बैठे पूरे नवल मजरे सिंह सिंघौर तारा निवासी जमुना प्रसाद पुत्र रामरतन ,धूरे मऊ निवासी मालती देवी पत्नी धुन्नी यादव टिलवा निवासी सुखदेई और किशन दुलारी आदि हैं।शिवम द्विवेदी और जमुना प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया है।