ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

सरेनी विधानसभा प्रभारी विनीत शुक्ला ने बूथों पर किया बूथ सत्यापन का कार्य

क्रासर-प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम मे भी की सहभागिता

रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट:।भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को सरेनी विधानसभा प्रभारी विनीत शुक्ला ने जहां विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं के संघ प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम मे सहभागित की। वहीं कई बूथों पर पहुंचकर बूथ विजय अभियान 2022 को भी गति प्रदान किया।विधानसभा प्रभारी विनीत शुक्ला ने मदुरी सेक्टर के बूथ संख्या 267 पर बूथ समिति सत्यापन का कार्य किया।

वहीं गौरा रूपई बूथ संख्या 204 मे भी पहुंचकर बूथ विजय अभियान एवं मेरा घर भाजपा का घर कार्यक्रम के तहत बूथ सत्यापन करते हुये घर घर पार्टी का झंडा लगवाया और आगामी चुनाव मे कमल खिलाने का आहवान किया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वृद्ध रामबहादुर सिंह को भाजपा का पटका पहनाकर विधानसभा प्रभारी ने सम्मानित भी किया।उन्होने कार्यकर्ताओं की बैठक करते हुये बूथ सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द करने के लिये प्रेरित किया।विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया और कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ है।कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत से ही भाजपा 2022 मे भी चुनाव जीतेगी।

विधायक ने जनता दरबार मे लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी कराया। और उन्होंने बताया जिसने अधिकांश लोगों ने नाली खड़ंजा व प्रधानमंत्री आवास वह अपनी अपनी छोटी-छोटी फरियाद लेकर न्याय की मांग की जिस पर विधायक ने निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर विधायक ने बताया कि थाना व तहसील में जाने वाले छोटे-छोटे झगड़ों पर पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही हेतु मेरे द्वारा आदेशित किया गया है जनता को न्याय ना मिलने पर कठोर कार्यवाही करने मैं मैं झिझकता नहीं। इस अवसर पर भाजपा नेता दीपप्रकास शुक्ला,आसुतोष शुक्ला,अविनास सिंह,बिन्द बहादुर सविता,आसीस दीक्षित,आयुष सिंह,मनोज अवस्थी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *