श्रीनगर: श्रीनगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जम्मू के राजौरी में बीती शाम बीजेपी नेता के घर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. बीती शाम जम्मू के राजौरी का खांडली इलाका ग्रेनेड धमाके की गूंज से दहल उठा. इस विस्फोट ने बीजेपी नेता जसबीर सिंह के परिवार की जिंदगी को एक ही झटके में 180 डिग्री पलटकर रख दिया.
इस हमले में साढ़े तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम वीर सिंह है जो बीजेपी नेता जसबीर सिंह का भतीजा था. इस हमले में उनके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए हैं, जबकि एक शख्स की मौत हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य अपने घर के सामने बैठे थे. इस विस्फोट में घायल हुए परिवार के चार सदस्यों को इलाज के लिए राजौरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमाका किस वजह से हुआ. फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी कुछ दिन पहले भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए हमले में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को गोलियों से छलनी कर दिया.