ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. बता दें आज ईंधन के दाम कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. इसी के साथ 26 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर>> मुंबई पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर>> चेन्नई पेट्रोल 102.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर>> कोलकाता पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर>> बेंगलुरु पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर>> लखनऊ पेट्रोल 98.80 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर>> पटना पेट्रोल 104.57 रुपये और डीजल 95.81 रुपये प्रति लीटर>> भोपाल पेट्रोल 110.20 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर>> जयपुर पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर>> गुरुग्राम पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर
भाव: देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है.
आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.