ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: 700 से ज़यादा छात्रों का भविष्य पूरी तरह दांव पर!

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. मंत्री और अधिकारी इस पर पूरी तरह मौन हैं. मामला इतना गंभीर है कि 700 से अधिक छात्रों के भविष्य को पूरी तरह से दांव पर लगा दिया गया है.
फर्जी तरीके से परीक्षा फॉर्म भराकर परीक्षा भी करा दी गई है, लेकिन परीक्षा के बाद अब श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने सभी 700 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं. दरअसल, मामला श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबंधित 14 निजी कॉलेजों से जुड़ा हुआ है.
हरिद्वार और देहरादून के 14 निजी कॉलेजों ने मोटी कमाई के लालच में 700 छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है. इन 14 निजी कॉलेजों ने विश्वविद्यालय की सीटों के सापेक्ष छात्रों को अधिक सीटों पर एडमिशन दे दिए, जिसके बाद फर्जी तरीके से छात्रों की परीक्षाएं भी करा दी गई. इसके बाद श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने फर्जी तरीके से कराए गए सभी 700 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं. परीक्षा परिणाम ना आने पर छात्र परेशान हैं.
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी कॉलेजों द्वारा स्वीकृत सीटों से अधिक छात्रों को प्रवेश देने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कड़ा रूख अख्तियार कर पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दे दिये हैं। शासन स्तर पर गठित जांच समिति दो सप्ताह के भीतर जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। उसके बाद इस प्रकरण में दोषी कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।
मीडिया को जारी बयान में आज डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित निजी शिक्षणों द्वारा तय सीमा से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश देना नियम विरूद्ध है जबकि सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शासन को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। जांच में संबंधित विश्वविद्यालय के जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी पाये जाये जायेंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायेगी। इसके अलावा निजी शिक्षण संस्थानों के दोषी पाये जाने पर उन पर भी कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। वहीं दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण में छात्र हितों का भी ध्यान रखा जायेगा।
इन संस्थानों ने किया खेल
– चमनलाल संस्थान हरिद्वार.
– हरि ओम सरस्वती धनौरी हरिद्वार.
– विद्या विकासनी रुड़की.
– आशा देवी संस्थान भोगपुर हरिद्वार.
– राधोमल ओम प्रकाश गोयल रुड़की.
– स्वामी विवेकानंद संस्थान रुड़की.
– फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रुड़की.
– भारतीय महाविद्यालय रुड़की.
– मैनेजमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की.
– हरिश्चंद्र रामकली संस्थान लक्सर हरिद्वार.
– डीडी कॉलेज निंबूवाला गढ़ी कैंट देहरादून.
– एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *