रुद्रपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:। शिक्षा विभाग ने फर्जी आय प्रमाण पत्र के आरोप में नौ लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है। उपशिक्षा अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नौ लोगो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपशिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने बच्चो की शिक्षा के लिए अपने आय के प्रमाण पत्र दिये थे। जिनका मिलान तहसील में दर्ज अभिलेखो अनुसार नहीं हुआ है। इसलिए इन नौ लोगो पर फर्जी आय प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।