ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर अज्ञात ने गलत तरीके से मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर छवि बिगाड़ने का दुस्साहस किया। जिसके चलते अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि खराब करने और बिना वजह सीएम की फोटो गलत तरीके से लगा कर बैनर छापने का मामला दर्ज किया गया है। नगर निगम की शिकायत पर राजधानी देेहरादून के रायपुर नेहरू कॉलोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों से सुर्खियों में रहने वाली एक राजनीतिक पार्टी द्वारा लगाए गए बैनर के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बीते दिनों आम आदमी पार्टी की ओर से कुछ पोस्टर बनाए गए थे, जिसमें कर्नल अजय कोठियाल से एक देशभक्त सिपाही और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो लगाकर अजीबो-गरीब तुलना करने की कोशिश की गई। जोकि यह बीजेपी वालों को पसंद नहीं आया, ऐसे में अब मामला दर्ज किया गया है।