ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: हो जाएं सतर्क! प्रभावी होगी धारा 144

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड में 23 अगस्त को मानसून विधानसभा सत्र का आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है। तो वहीं विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने रणनीति बना ली है। विधानसभा सत्र के दौरान आवाजाही करने वाले एक बार इस खबर को अवश्य पढ़ ले।
23 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोविड प्रोटोकॉल के चलते सदन में 40 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वहीं इस रणनीति के मद्देनजर तमाम कर्मचारी और राजनीतिक संगठन बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है, जिसे देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार का विधानसभा सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं।
आपको बता दें कि विधानसभा सत्र की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल में विधानसभा में तैयारियों का निरीक्षण किया है। विधानसभा सत्र के मद्देनजर राजधानी देहरादून में कई स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है। इस दौरान सभी भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने को कई जगह पर बैरियर भी लगाए जाएंगे। विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी देहरादून में विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। विधानसभा के आसपस भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लागू की जाएगी। विधानसभा के पास जिलाधिकारी ने कई अन्य प्रकार के प्रतिबंध लगाए हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। सत्र के मद्देनजर विभिन्न संगठनों की ओर से धरना-प्रदर्शन, अनशन व अन्य प्रकार की गतिविधियों के कारण शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में 23 अगस्त से विधानसभा सत्र की समाप्ति तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी इमारतों पर नारे लिखना, किसी प्रकार के भ्रामक साहित्य का प्रचार-प्रसार भी प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा कोई भी व्यक्ति लाठी, हाकी स्टिक, तलवार और अन्य कोई तेजधार हथियार साथ में लेकर नहीं चलेगा। कोई भी व्यक्ति अपने घर के आंगन के अलावा पटाखों और बारूद से बने किसी भी वस्तु का प्रयोग सड़क, गली व चौराहों पर नहीं करेगा। सार्वजनिक स्थान, चौराहे व अन्य जगह पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे।
दरअसल पुलिस के पास पहुंची सूचना के अनुसार उक्रांद, राज्य आंदोलनकारी, आंगनबाड़ी सहित अन्य संगठन सड़कों पर उतर सकते हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से अन्य जिलों से भी फोर्स बुलाई जा रही है। पुलिस विभाग की ओर से विधानसभा के आसपास बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है, जबकि विभिन्न मार्गों पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी।
आपको बता दें कि इस दौरान विधानसभा सत्र के मद्देनजर रुट भी डाइवर्ट रहेगा। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलानी फव्वारा चौक से 6 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएगा।
इसके अलावा मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे। मोहकमपुर की ओर से शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया से नेहरू कॉलोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए आएंगे। विधानसभा सत्र के दौरान आवाजाही करने वाले एक बार इस खबर को अवश्य पढ़ ले।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 23 से शुरू हो रहे सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सदन में 40 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रकाश पंत भवन में स्थित कक्ष संख्या 107 में 30 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है।
यहां विधायकों के लिए सदन की कार्यवाही में प्रतिभाग करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। सत्र के दौरान अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था कक्ष संख्या 120 में की गई है। इसमें सदन की कार्यवाही के ऑडियो वीडियो के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए विधानसभा परिसर में वॉटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। यहां पर सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण के लिए एलसीडी लगवाई जाएगी। स्पीकर ने सदन के भीतर ऑडियो साउंड सिस्टम का भी निरीक्षण किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *