नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे शनिवार को आ रहे हैं. Uttarakhand Board Result 2021 जारी हुआ। शनिवार सुबह उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट रामनगर स्थित बोर्ड ऑफिस से जारी हुआ और स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in or uaresults.nic.in पर देख सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 93.09 फीसदी और इंटर का रिजल्ट 99.56 फीसदी रहा।
UBSE RESULT 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2021: एसएमएस के जरिए चेक करें, UBSE कक्षा 10 परिणाम के लिए UK10 ‘रोल नंबर’ और UBSE कक्षा 12 के परिणाम के लिए UK12 ‘रोल नंबर’ टाइप करें, 56263 पर भेजें, परिणाम एक टेक्स्ट संदेश में प्राप्त होगा।
इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस वर्ष 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा।
ऐसे तैयार किया गया है इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम
बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकंन मानदंड जारी किए थे जिसके अनुसार हाईस्कूल का रिजल्ट नवीं और दसवीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय हुआ है।इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11 और 12वीं के प्रदर्शन पर तय हुआ है। अब जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा।
इससे एक ही दिन पहले केंद्रीय सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड यानी CBSE ने 2021 के सत्र के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, जिनमें प्रतिशत के हिसाब से यह देश में अब तक का सबसे बेहतरीन रिज़ल्ट रहा. देश भर के करीब 14 लाख छात्र पास घोषित किए गए, लेकिन जब अंचल के अनुसार इस रिज़ल्ट को समझा गया तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रीजन का नंबर बहुत पीछे रहा.
कक्षा 12वीं के CBSE के रिज़ल्ट में डेढ़ लाख से ज़्यादा छात्रों को 90 प्रतिशत और 70,000 से ज़्यादा छात्रों को 95 प्रतिशत से ज़्यादा मार्क्स मिले. एक बार फिर दक्षिण भारत के रीजनों ने सीबीएसई रिज़ल्ट में अपना दबदबा बनाए रखा. 16 अंचलों के हिसाब से देखे गए रिज़ल्ट में केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम अंचल 99.98 प्रतिशत पासिंग औसत के साथ टॉप पर रहा. और इस फेहरिस्त में सबसे पीछे देहरादून और प्रयागराज रहे.
बेंगलूरु अंचल 99.83 फीसदी पसिंग औसत के साथ त्रिवेंद्रम के बाद दूसरे नंबर पर रहा. दिल्ली टॉप 3 अंचलों में शुमार हुआ तो चेन्नई और भुबनेश्वर टॉप 5 अंचलों में क्रमश: रहे. 99.54 और 99.47 फीसदी के साथ पंचकूला और चंडीगढ़ रीजन लिस्ट में छठे व सातवें नंबर पर शामिल हुए. आठवें नंबर पर पुणे, नौवें स्थान पर भोपाल और टॉप 10 में आखिर में गुवाहाटी रीजन रहा, जहां पासिंग औसत 99.31 फीसदी रहा.
अजमेर 99.29 फीसदी के साथ 11वें, नोएडा 99.02 फीसदी के साथ 12वें और पटना अंचल 98.91 फीसदी के साथ 13वें नंबर पर लिस्ट में शामिल हुआ. देहरादून रीजन का नंबर 14वां रहा और यहां पासिंग औसत 98.91 रहा. प्रयागराज 98.95 प्रतिशत के साथ टॉप 15 में आखिरी पायदान पर रहा.