ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

प्रदेश अध्यक्ष गणेश ने कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदों पर की गई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से किया निरस्त

ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में सभी दल युद्ध स्तर पर लग गए है. पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार हो रहा है. सभी राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है. इसको लेकर कांग्रेस लगातार अपने चुनावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार कर रही है. 

कांग्रेस के अलग-अलग गुटों के बीच जंग शुरू हो गई है. प्रीतम सिंह द्वारा बनाए गए पौड़ी जिले के ब्लॉक प्रमुखों पर कार्रवाई की गई है और पूर्व ब्लाॅक प्रमुखों को हटाकर उन्हें मौका दिया गया है. आज शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आदेश जारी किए हैं।
गणेश ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 20 जुलाई, 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की घोषणा के उपरान्त विभिन्न ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदों पर की गई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए पूर्व में नियुक्त ब्लाक अध्यक्षगणों को यथावत रखने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक जिला इकाई कोटद्वार की ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुगड्डा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारीखाल एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी यमकेश्वर की संगठनात्मक इकाई की समीक्षा हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके तहत दुगड्डा ब्लाक में पूर्व प्रमुख पोखडा सुरेन्द्र सिंह रावत, द्वारीखाल ब्लाक में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जसवीर राणा एवं यमकेश्वर ब्लाक में वरिष्ठ नेता  धीरेन्द्र सिंह नेगी को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी पर्यवेक्षकगणों से अपेक्षा की गई है कि पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आपसी विचार-विमर्श के उपरान्त संगठनात्मक समीक्षा की गोपनीय आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे।
हालांकि गणेश गोदियाल के इस बयान पर कि उन्हें पार्टी आलाकमान ने 20 जुलाई को ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी थी। इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि घोषणा 22 तारीख की शाम को हुई। एआईसीसी द्वारा जारी किए गए आदेश में भी गणेश गोदियाल के नाम की घोषणा 22 जुलाई की ही दिखाई गई है।
ऐसे में 20 तारीख की गणेश गोदियाल की घोषणा कब हुई कहां हुई यह कोई नहीं जानता? क्या पार्टी ने बिना किसी को बताए हुए 2 दिन पहले ही गणेश गोदियाल को अध्यक्ष बना दिया था। हालांकि सवाल प्रीतम सिंह द्वारा अंतिम समय में कार्यकर्ताओं को पद देने पर भी उठ रहे थे। ऐसे में लगता है अब उन तमाम नेताओं को पद से हटाया दिया गया था उनसे पद वापस लिए जाने शुरू हो गए हैं। ऐसे में लगता है कि अब वे सभी नेता जिन्हें पद से दिया गया था, उनसे वापस लिए जाने लगे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, नेता विधायक दल, अध्यक्ष, सह अध्यक्ष, संयोजक चुनाव अभियान कमेटी, एवं कोषाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया हैं। इसके अतिरिक्त माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने कोर कमेटी, समन्वय कमेटी,
मेनीफैस्टो कमेटी, चुनाव प्रबन्धन कमेटी, पब्लिसिटि कमेटी, आउटरीच कमेटी, प्रशिक्षण कार्यकम कमेटी, पी.ई.सी. कमेटी एवं मीडिया कमेटी के गठन के प्रस्ताव को भी तुरन्त
प्रभाव से मंजूरी दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *