ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने ट्रेनी IPS अधिकारियों के किए तबादले! आदेश जारी July 31, 2021 Khabar India देहरादून से शिवराज राणा की रिपोर्ट: पुलिस मुख्यालय ने ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों के किये तबादला आदेश जारी आई0पी0एस0 (प्रशिक्षणाधीन) को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किये गए 1. हिमांशु कुमार वर्मा, आई0पी0एस0 (प्रशिक्षणाधीन) जनपद हरिद्वार से सहायक पुलिस अधीक्षक, देहरादून। 2. रेखा यादव, आई0पी0एस0 (प्रशिक्षणाधीन) जनपद देहरादून से सहायक पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार। 3. सर्वेश पंवार, आई0पी0एस0 (प्रशिक्षणाधीन) जनपद उधमसिंहनगर से सहायक पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।