मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट:। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्रों में खुशी की लहर छा गई। इसी कड़ी में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिुश मंदिर इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज मसूरी इंटर विज्ञान वर्ग में जसपाल पुंडीर ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं अंकित बडोनी 92 प्रतिशत द्वितीय तथा अभिषेक रावत 88.2 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे। इंटर कामर्स में ज्योति पंवार 83 प्रथम, सूरज साही 78.8 द्वितीय व अंकित सिंह 77.4 तृतीय रहे। इंटर दोनों वर्गो में परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। हाई स्कूल में मनीष नेगी 94.2 प्रथम, अमीषा धनाई 92 द्वितीय, व किशन पंवार 89 प्रतिशत तृतीय रहे।
मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज कक्षा 12 अ में तन्नू 83.8 प्रथम, मनीषा रावत 77 द्वितीय, निकिता जदवाण 76 तृतीय, विज्ञान वर्ग में अंबिका 79.2 प्रथम, आईशा 76.2द्वितीय व आस्था रावत 75.2 तृतीय रही। वहीं हाई स्कूल में तुलसी 76.8 प्रथम, सुहानी जदवाण 75.2 द्वितीय व पुष्पा 73.4 प्रतिशत तृतीय रही।