पौड़ी से भगवान सिंह की रिपोर्ट:। पौड़ी जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह मोटर मार्ग बाधित हो रहे हैं। जिसके चलते आज राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर पाबौ बुआखाल के बीच मांडाखाल में बड़ा बॉर्डर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही सहायक अभियंता मनोज रावत जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर बोल्डर के कटान का कार्य शुरू कर दिया है ।
सहायक अभियंता मनोज रावत ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए पत्थर के कटान का कार्य शुरू कर दिया है । संभवत मार्ग को कल शाम तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा ।