देहरादून से शगुफ्ता परवीन की रिपोर्ट: देहरादून से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। एक और जहां उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं और हादसों के मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।
जी हां देहरादून मसूरी रोड पर बड़ा हादसा हो गया जानकारी के मुताबिक देहरादून मसूरी रोड पर आपस में कार टकरा गई आप को बता दें की तेज रफ्तार कार के चलते आपस में दोनों का टकरा गई और यह बड़ा हादसा हो गया है।
आपको बता दें कि यह घटना आर्यन स्कूल के सामने सड़क पर हुई बताया जा रहा है कि कार में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जहां तत्काल घायल लोगों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।
आपको बता दें कि घटना के दौरान सड़क पर लंबी कतारों में वाहन खड़े हुए हैं इस हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है जिसके कारण जाम की समस्या बनी हुई है वही तत्काल घायलों को 108 एंबुलेंस से मैक्स अस्पताल ले जाया गया है।