ब्रेकिंग: इंतज़ार हुआ खत्म! सीबीएसई 12वीं रिजल्ट आज होंगे घोषित, ऐसे देखें परिणाम
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 घोषणा की राह देख रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 30 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे की जानी है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2021 की घोषणा की तारीख और समय का ऐलान बोर्ड द्वारा आज एक सोशल मीडिया अपडेटे के माध्यम से किया जा गया। बोर्ड ने अपना अपडेट एक मीम के माध्यम से किया, जिसमें कहा गया है, “आखिरी वो दिन आ ही गयी।”
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 2 बजे बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. वहीं राजस्थान सहित झारखंड, असम, पंजाब और मेघालय राज्य के 10वीं या फिर 12वीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. संबंधित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर यह परिणाम आसानी से देखे जा सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड आज 10वीं कक्षा का परिणाम शाम 4 बजे जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकेंगे.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम आज 10वीं के परिणाम सुबह 11 बजे जारी कर देगा. परिणामों की घोषणा सुबह 11 बजे के बाद असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 12वीं का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी करेगा. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड दोपहर 2:30 बजे कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर देगा. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड आज 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकेंगे