ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में शासन से लेकर जिलों तक में ट्रांसफर की चर्चाएं की जा रही है।
सूत्रों से पता चला कि शासन से जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किए जाएंगे। आज सोमवार को मुख्य सचिव एसएस संधू देहरादून लौट रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि मुख्य सचिव एसएस संधू के देहरादून लौटते ही अंतिम चर्चा के बाद जारी तबादला सूूची जारी हो जाएगी। आज सोमवार को ही तबादला सूची आने की संभावनाएं बढ़ गई है।