ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

ब्रेकिंग: कोतवाली लक्सर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! 5000 व 1500 रूपयें के दो ईनामी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा दिनांक 1/8/2021 को इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाने जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में लक्सर पुलिस व सी0आई0यू0 की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लक्सर में पंजीकृत मु0अ0सं0-870/19 धारा-368,370,376(2),370,120बी0भादवि0 व 5(3)(6),5(ग) (11)/6 पोक्सो अधिनियम में वांछित/ इनामी अभियुक्त विजयपाल पुत्र अतर सिंह निवासी-ग्राम रसोलपुर थाना कोतवाली कनिना जनपद महेन्द्रगढ हरियाणा जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया है। इनामी अभियुक्त विजयपाल गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा अभियुक्त विजयपाल के विरूद्ध गैर जमानतीय वारण्ट व कुर्की वारण्ट भी जारी किये गये।
अभियुक्त विजयपाल की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस व सी0आई0यू0 रूडकी की संयुक्त टीम द्वारा कुशल सुरागरसी व पतारसी करते हुए-19.08.2021 की रात्रि को ग्राम रसोलपुर, थाना कोतवाली कनिना, जनपद महेन्द्रगढ हरियाणा से कडी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
इसी क्रम मे थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 270/21 धारा 489ए/489सी/489 डी व 34 भादवि चालानी थाना कोतवाली लकसर हरिद्वार में जाली करेन्सी बनाने का मुख्य सरगना मौ0 सारिक पुत्र मौ0 फुरकान निवासी ग्राम महमूदनगर , कोतवाली मु नगर, जनपद मु नगर उप्र में वांछित चल रहा था जिसके विरूद्ध माननीय न्ययालय से एनबीडब्लू प्राप्त किया गया।
एनबीडब्लू प्राप्त कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासो से 20 अगस्त को कल्पना चौक, सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रदीप चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर , हरिद्वार उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा-चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लक्सर, हरिद्वार, उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल- चौकी प्रभारी भिक्कमपुर, लकसर हरिद्वार, कानि 916 पंकज कुमार, कानि 260 अजय जोशी, कानि 619 अब्बल सिंह, कानि 549 सुरेन्द्र शर्मा, कानि 966 अरविन्द रावत, कानि कपिल कुमार (सीआईयू रूडकी), कानि रविन्द्र खत्री (सीआईयू रूडकी), का महिपाल (सी आई यू रुड़की) आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *