ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:-ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने 5 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, बच्चे को किया बिजनोर से बरामद, अपहरणकर्ता ने परिजनों से मांगी थी 15 लाख रुपए की फिरौती .
फिरौती न देने पर बच्चे को जान से मारने की दी थी धमकी
आरोपी ने 1 साल पूर्व पीड़ित के घर में मकान रिपेयरिंग का किया था कार्य, आरोपी चंपारण बिहार का है रहने वाला, पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर बच्चे को बिजनोर से किया सकुशल बरामद किया। बालक की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी ने पांच अलग-अलग टीमें गठित की थी।