ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

ब्रेकिंग: बादल की गर्जन के साथ देहरादून में शुरू हुई झमा झम बारिश

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट : उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है।  मौसम केंद्र विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो गई है जूना राजधानी देहरादून में बादल की गर्जन के साथ बारिश शुरु हो चुकी है। राजधानी देहरादून में  लगातार बारिश हो रही है।

दरअसल दून में गड़गड़ाहट के साथ गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हो रही है। दून में  अभी तक बारिश जारी है। आपको बता दें कि देहरादून में हवाओं के साथ बारिश जारी है।  देहरादून में बारिश के चलते मौसम में तब्दीली आ गई है।

गरज या गड़गड़ाहट मुख्य रूप से बिजली के चमकते समय होती है। यह आकाशीय बिजली से निकालने वाले ध्वनि को कहते हैं। यह दूरी और बिजली के प्रकार पर निर्भर करता है। इसकी दूरी मापने के लिए इसके चमक और आवाज होने के बीच की दूरी को गिना जाता है। यह अचानक बढ़े दाब और तापमान के कारण होता है। जब अचानक से वायु का प्रसार होता है तो यह आवाज निकलता है।

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश शनिवार सुबह थमी। वहीं, कुमाऊं के सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं। उधर, गढ़वाल में भी बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है।

शुक्रवार को देहरादून में पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे. साथ ही धूप भी खिली हुई थी, लेकिन शाम होते-होते आसमान पूरी तरह बादल से गिर गया और गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. … बारिश के बाद दून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री से लुढ़क कर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

वहीं, मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं, अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है।

राजधानी दून व आसपास के इलाकों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री पहुंचने से लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

हालांकि कुछ देर बादल भी छाए, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बादल छट गए और लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों झमाझम बारिश होने से तापमान 30 डिग्री के नीचे चला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *