देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज लोक निर्माण विभाग में पहुंचकर समीक्षा बैठक की। इस मौके पर मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मैंने विभाग में होने वाले कार्यों की समीक्षा की है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों का रखरखाव ठीक होना चाहिए और खड्डे नहीं होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि बारिशों में सड़के खराब हो जाती है जिसके लिए नालियां बनाई जाए। साथ ही इस बैठक में चारधाम में होने वाले कार्यों की बात भी की गई।