देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: एक और जहां उत्तराखंड में कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन लगाया गया वहीं राज्य सरकार ने अनलॉक की प्रिया धीरे-धीरे शुरू कर दी है आपको बता देें कि अनलॉक के चलते लोग काम के सिलसिले से सड़कों पर उतरने लगे हैं जिसके चलते सड़कों पर भारी तादाद में भीड़ देखने को मिल रही है। देहरादून से सहारनपुर जाने वाले हाईवे पर सिंगल पुल होने के कारण दो किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
आपको बता दें कि देहरादून से सहारनपुर हाईवे पर जाम से लंबी कतार लगी हुई है। आप तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है जिसके चलते जाम की समस्या बनी हुई है। हालांकि इससे निजात पाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।