ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंडवीडियो

उत्तराखंड में सीएम केजरीवाल ने चार मुद्दों को लेकर की घोषणा

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता संपन्न हो चुकी है। सीएम अरविंद ने कहा कि मुझे उत्तराखंड में आकर बहुत अच्छा लगा। आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को भगवान ने सब कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सच्चे और ईमानदार लोग हैं।

दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे। कोई पावर कट नहीं लगेगा।

भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को उत्तराखंड के नेताओं ने बर्बाद किया हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टीयो के बीच मे उत्तराखंड वासी पिस रहे हैं। दोनों दल चक्की की तरह उत्तराखंड वासियो को पीस रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास नेता नहीं है। दोनों पार्टियों को उत्तराखंड के विकास की चिंता नही है। आज महंगाई ने सबसे ज्यादा आम आदमी को परेशान किया है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड वासियों को बिजली महंगी क्यो लेनी पड़ रही है ? दरअसल अरविंद केजरीवाल ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत पर निशाना साधा है। जैसे 15-15 लाख का वादा किया था वैसे ही 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा है। दिल्ली में अधिकांश उत्तराखंड वासी रहते हैं।

 

उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में दिल्ली में नही हुआ वो आम आदमी पार्टी ने कर दिखाया। उत्तराखंड केे लोगों ने आम आदमी पार्टी को लाने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज में बिजली के क्षेत्र में चार घोषणाएं करके जाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगले महीने में फिर आऊँगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड वासियो को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। प्रत्येक परिवार को फ्री बिजली दी जाएगी।उत्तराखंड वासियों के पुराने बिल माफ किये जायेंगे। उत्तराखंड वासियो को 24 घँटे बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बिजली की कमी नही है।

उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कलम से ये सभी काम पूरे होंगे।इस दौरान प्रेस वार्ता में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, अध्यक्ष एसएस कलेर, आप नेता कर्नल अजय कोठियाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *