देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता ही रहता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक स्थानों में बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले कुमाऊं क्षेत्र के जिलों समेत नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार के लिए 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 27 को भी राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग ने इस माह पहली बार भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते पूरे राज्य में जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क किया गया है। संवेदनशील जगहों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं राजमार्ग अवरुद्ध होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, मैदानी क्षेत्र में जलभराव होने का अंदेशा जताया गया है।
छोटी नदियों, नालों के समीप बस्तियों में रहने वालों से खासतौर पर सतर्कता बरतने, सुरक्षित स्थानों पर जाने, यात्रियों से बरसात के दौरान यात्रा न करने, सड़क पर चलते समय सावधान रहने, आकाशीय बिजली गिरने के मद्देनजर सुरक्षित ठिकानों पर ही रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन मौसम के हिसाब से संवेदनशील रहेंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, किसी भी संभावित दुर्घटना को देखते हुए SDRF भी अलर्ट पर है.