उत्तराखंड: तत्काल प्रभाव से चार निरीक्षक के ट्रांसफर
देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक बार फिर तत्काल प्रभाव से निरीक्षक के तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 4 निरीक्षको के कार्यों में बड़ा फेरबदल किया है। करते हुए उनका तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया है।
निरीक्षक अमरजीत सिंह प्रभारी कोतवाली गंगनहर से प्रभारी साइबर /नारकोटिक सेल (एडीटीएफ) में, निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी प्रभारी साइबर (सीसीटीएनएस) को प्रभारी निरीक्षक गंगनहर कोतवाली बनाया गया। इसी प्रकार निरीक्षक मनोज मेनवाल प्रभारी एएचटीयू /शिकायत प्रकोष्ठ व हाईकोर्ट सेल को प्रभारी एएचटीयू/ शिकायत प्रकोष्ठ/ हाई कोर्ट/ सी सी टी एन एस सेल, तथा निरीक्षक राकेश कठैत प्रभारी एस आई एस होमीसाइड नारकोटिक्स एडीटीएफ कोविड सेल को प्रभारी एस आई एस /होमीसाइड/ कोविड/सेवा का अधिकार/ बीट /सत्यापन /सम्मन सेल के पद पर तत्काल प्रभाव से किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संबंधित अधिकारी तत्काल प्रभाव से नव नियुक्ति हेतु रवाना होकर अनुपालन से इस कार्यालय को अवगत कराएं। इसके आदेश जारी किए हैं।