उठा ग्रेड पे का मुद्दा! पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया प्रदर्शन! समर्थन में आए कांग्रेस युवा संदीप चमोली
देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर रविवार को गढ़वाल से लेकर कुमाऊं में धरने-प्रदर्शन का दौर जारी रहा। गढ़वाल में राजधानी देहरादून तो कुमाऊं में रुद्रपुर में पुलिस कर्मियों के परिजन ग्रेड पे की मांग को लेकर धरने पर बैठे। देहरादून में सुबह से ही प्रदर्शनकारी धरने पर डटे हुए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचीं, लेकिन प्रदशर्नकारियों ने उनकी बात नहीं मानी। उनका कहना है कि 4600 ग्रेड पे को लेकर तत्काल जीओ जारी किया जाए।
पिछले कई दिनों से चल रहें ग्रेड पे मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।अब तमाम दलीलों और मान मनोबल के बावजूद उत्तराखंड पुलिस के जवानों के परिजन ग्रेड पे के मसले पर आज गांधी पार्क पर थे।उत्तराखंड पुलिस के जवानों में ग्रेड पर के मामले पर तमाम दलीलों और अपीलों का कोई असर नहीं दिखा राजधानी में रविवार को तेज बारिश के बीच पुलिस परिजनों ने गांधी पार्क पहुंचकर पहले सांकेतिक विरोध प्रदर्शन फिर जमकर नारेबाजी भी की हाथों में तख्तियां लेकर महिलाएं गांधी पार्क पहुंचे थे इस बीच सीओ सिटी और प्रदर्शन में शामिल होने आए एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बीच एक बैनर लगाने को लेकर नोकझोंक भी हुई आपको बताते चलें कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार खुद इस मामले को बेहद संजीदगी से शासन स्तर पर लगातार उठा रहे हैं ।और मामले का हल निकाले जाने के लिए पैरवी कर रहे हैं।
सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल ने खुद कुछ दिन पहले बयान जारी कर जल्द से जल्द हल निकाले जाने का भरोसा दिया था ।वही कल ही एसएसपी देहरादून ने भी अपील करते हुए सभी से संयम बरतने की अपील की थी ।लेकिन इन तमाम बातों को दरकिनार करते हुए पुलिस कर्मियों के परिजन आज गांधी पार्क में थे और यह उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार हुआ है। जब अनुशासित पुलिस फोर्स के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अपने परिजनों को सड़कों पर उतारा है।
प्रदर्शनकारी मौके पर मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग भी कर रहे हैं। बारिश होने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं। वहीं कुछ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। देहरादून में धरना स्थल पर एसपी सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बता दें कि कुछ समय पहले पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में भारी कटौती का आदेश मुख्यालय से जारी कर दिया गया था। तभी से पुलिस कर्मियों के परिजन ग्रेड पे में कटौती का विरोध कर रहे हैं।
आज युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा संदीप चमोली जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा पुलिस आरक्षी पेग्रेड को निरंतर लटकाने के विरोध में गांधी प्रतिमा परेड ग्राउंड से सचिवालय तक एक अधिकार सत्याग्रह मार्च निकाला संदीप चमोली जी द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा निरंतर पुलिस पे ग्रेड के मामले को जानबूझकर लटकाया जा रहा है रोज नई नई कमेटी बनाकर मात्र सरकार द्वारा अपने काम का इतिश्री कर दिया जा रहा है जिससे कि निरंतर पुलिस विभाग का मनोबल गिर रहा है।
अपने कर्म के प्रति वचनबद्ध होने के कारण वह अपनी मनोदशा खुलकर वक्त भी नहीं कर सकते हैं जबकि मुख्यमंत्री बनने से पहले पुष्कर सिंह धामी द्वारा पत्र लिखकर साफ-साफ तत्कालीन मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया गया था कि वह पुलिस पे ग्रेड को जल्दी से जल्दी लागू कर दें परंतु जब स्वयं आज प्रदेश की कमान उनके हाथ अब विलंब हो ना सबकी समझ से परे है जब विधायक रहते हुए उनके अनुसार यह मामला काफी संवेदनशील था परंतु अब उनके द्वारा देरी किए जाना न्याय गत नहीं है उत्तराखंड युवा कांग्रेस मांग करती है कि जल्द से जल्द पुलिस का पे ग्रेड 4600 किया जाए जो कि राज्य की न्याय व्यवस्था के लिए काफी आवश्यक है और पुलिस के साथियों का मनोबल को ऊँचा करने का काम करेगा।
इस दौरान मार्च में प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस उत्तराखंड प्रदीप सूर्या जी भूपेंद्र नेगी जिलाध्यक्ष देहरादून प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती प्रदेश महासचिव कमल कांत प्रदेश प्रवक्ता आयुष्य सेमवाल प्रदेश सचिव अभय सचिव बलजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष अमन बत्रा कथूरिया महानगर महामंत्री हरेंद्र बेदी प्रदेश सचिव शिवम कुमार सागर कपाड़िया, प्रिंस शर्मा, सुनीत कुमार उपाध्यक्ष अमन बत्रा कथूरिया महानगर महामंत्री हरेंद्र बेदी प्रदेश सचिव शिवम कुमार सागर कपाड़िया, प्रिंस शर्मा, सुनीत कुमार महानगर महामंत्री हरेंद्र बेदी प्रदेश सचिव शिवम कुमार सागर कपाड़िया, प्रिंस शर्मा उपस्थित रहे।
डीजीपी अशोक कुमार भी पुलिस कर्मियों के परिजन से धरना न करने का अनुरोध कर चुके हैं। सीओ सिटी अमित कुमार ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरने की वीडियोग्राफी करने समेत कई निर्देश दिए हैं। पुलिस कर्मियों के परिजनों ने एसडीएम को पत्र लिखकर धरने की अनुमति मांगी है। एसएसपी डीएस कुंवर ने कहा है कि उच्चधिकारी इस मामले को लेकर शासन से बात कर रहे हैं।