ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

हल्द्वानी: अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर! शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि में परिवर्तन

 

वर्तमान में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन आरक्षी, पद कोड-102 पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा देहरादून व हल्द्वानी(नैनीताल) शहरों में
आयोजित की जा रही है। पूर्व में आयोग कार्यालय के पत्रांक-374(संवाद-137)/2021- 22. जुुलाई को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियों के संबंध में सूचित किया गया था।

परीक्षण में उपयोग होने वाली डिजिटल मशीनों के रखरखाव व परिवहन में एक दिन का अतिरिक्त समय लगने के कारण हल्द्वानी(नैनीताल) में 2.अगस्त को आयोजित होने वाली 491 पुरूष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है।

अभ्यर्थियों की महिला/पुरूष: हल्द्वानी(नैनीताल) अंतराष्ट्रीय स्टेडियम, निकट चिड़ियाघर, गौलापार, हल्द्वानी, जिला-नैनीताल, 04.08.2021संख्या 491 पुरूष, 2.08.2021 को शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु 2.08.2021 के स्थान पर दिनांक 4.08.2021 को प्रतिभाग करना सुनिश्चत करें।  3.08.2021 को आयोजित 296 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा यथावत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *