देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नवनियुक्त युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा तय हो चुका है जिसके चलते अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अलर्ट हो गए हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को रुद्रप्रयाग जनपद का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री धाामी के साथ प्रभारी सचिव ओर प्रभारी मंत्री साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदार पूरी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
वहीं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ओर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम भी तय है।मुख्यमंत्री तिलवाड़ा में रात्रि विश्राम करेेेंगे। सीएम धामी तिलवाड़ा में ही जिले के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंग।तत्पश्चात मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली जनपद के लिए रवाना हो जाएंगे।