ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि व आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज केदारनाथ व रुद्रप्रयाग का दौरा रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री आज सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा करेंगे।इस बैठक में लोनिवि, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा, सिंचाई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ दौरे के साथ ही प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में जाने का आगाज करने जा रहे हैं. आज मुख्यमंत्री का जिला रुद्रप्रयाग में केदारनाथ दौरान प्रस्तावित था. इस दौरा वह केदारनाथ में हो रहे पुनर्निमाण कार्यों का निरीक्षण के साथ ही जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करने जा रहे थे. लेकिन अतिवृष्टि को देखते हुए सीएम ने अपना रुद्रप्रयाग दौरा रद्द कर दिया है.