ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: भारी बारिश से राज्य की लाइफ लाईंन हुई प्रभावित, 3 नेशनल हाइवे भी हुए बन्द
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बरसात की दस्तक से उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए। वहीं उत्तराखंड में लगातार तीन दिन से जारी बारिश मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत कुछ जगहों पर थमी है, लेकिन कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।
वहीं, मौसम विभाग ने आज बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को भी नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार हो रही बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर अचानक भूस्खलन हो गया। रास्ते पर मलबा आने से हाईवे बंदहो गया है। वहीं, तोताघाटी व इसके आस-पास अन्य जगहों पर भी बोल्डर और मलवा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद है। मलबा हटाने के लिए चार जेसीबी मशीनें कार्यरत हैं।
भूस्खलन ओर मलवा आने से राज्य की 250 सड़कें बन्द
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच सड़कों के खुलने-बंद होने का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश ने सड़कों को खोलने के काम में लगी कार्यदायी संस्थाओं की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। सोमवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत कुल 250 सड़कें अवरुद्ध हैं।
PWD ने ऐहतियातन 80 पुलों का निर्माण काम रोका
लोनिवि ने एहतियातन प्रदेश में निर्माणाधीन करीब 80 पुलों का काम रोक दिया है। शासन ने आपदा की स्थिति को देखते हुए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। समस्त अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710334, फैक्स नंबर 0135-2710335, टोल फ्री नंबर 1070, 9557444486 पर तत्काल सूचना देंगे। साथ ही पीड़ित या अन्य कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर किसी भी दुर्घटना की सूचना दे सकता है।