हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: हल्द्वानी में भयंकर गर्मी के बीच इन दिनों भारी पेयजल किल्लत से लोग बेहद परेशान हैं। हल्द्वानी के राजपुरा, गौजाजाली और देवलचौड़ इलाके में ट्यूबवेल खराब होने से हजारों परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। जल संस्थान टैंकरों से पेयजल सप्लाई करने के बावजूद भी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है, इन क्षेत्रों के लोग कामकाज छोड़कर दिन भर पानी भरने में लगे हुए हैं।
हालांकि जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि एक 2 दिनों के भीतर पेयजल व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह से बरसात न होने के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में पेयजल किल्लत के कारण लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है।