देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिवीटी दर 6.03% है. सोमवार को 24 घंटे में जहां 69 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं राहत की बात ये है कि 250 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 2 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.
अब तक कुल कोरोना मामले: 340793, कुल ठीक हुए: 325942
Corona से मरने वालों की संख्या: 7335, अब कुल सक्रिय मामले: 1555
अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन देखें..