बड़कोट से अनिल रावत की रिपोर्ट: बड़कोट तहसील में आज होटल स्वामियों व टैक्सी एशोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के समर्थन में उपजिलाधिकारी बड़कोट चतर सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। होटल व टैक्सी व्यवसाइयों ने बड़कोट नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जुलूस प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि कोविड की वजह से दो सालों से होटल व्यवसाइयों व टैक्सी एशोसिएशन को भारी दिक्कत हो रही है। सभी व्यवसाइयों का दो वर्ष का बिजली, पानी व अन्य टैक्स माफ किये जाय। बैंक की किश्तों में भी ब्याज सहित किश्त माफ किया जाय।
इस अवसर पर अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह राणा, केंद्र सिंह रावत,जयेंद्र सिंह तोमर, मनमोहन चौहान,मीडिया प्रभारी अनिल रावत,सुनील शाह, विनोद कुमार,अनिल चौहान, दयाल सिंह नेगी, सन्दीप राणा, वीरेन्द्र रावत, ममलेश शाह, नरेश रमोला, पंकज राणा,धनपाल राणा,राधेश्याम राणा,दीपिन राणा, कैलाश भट्ट, सुरेंद्र चौहान, कैलाश बहुगुणा, मुलक राज राणा, आशीष डोभाल सहित कई लोग उपस्थित थे।