Uncategorized

मित्र पुलिस कस्टडी में फायर वाचर की मौत! जानिए पूरा मामला..

ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तराखंंड से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। कोटद्वार में पुलिस हिरासत में वन वॉचर की मौत से कालागढ़ थाने में हड़कंप मचा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह से ही थाने में डेरा डाला हुआ है। आक्रोशित ग्रामीण गेट तोड़कर युवक का शव लेकर थाने में घुस गए हैं। थाने के भीतर भारी बवाल हो रहा है। हालात काबू पाने के लिए कोटद्वार से पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो गई है।

कोटद्वार के कालागढ़ में मित्र पुलिस की क्रूरता से युवक की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि थाने में पिटाई के बाद उक्त युवक की मौत हुई है। शुक्रवार की सुबह युवक के परिजन थाने के बाहर पहुंचे और शव को रख कर खूब हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झरना रेंज की एक चौकी से कुछ दिन पहले एक राइफल गायब हो गई थी।

वन विभाग ने राइफल गुम होने की सूचना कालागढ़ पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने वन विभाग के एक पूर्व में नियुक्त फायर वाचर से शक के आधार पर पूछताछ की। वन विभाग ने उक्त ग्रामीण पर राइफल चोरी का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

गुरुवार रात को फायर वाचर सोनू कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों व किसान यूनियन ने कालागढ़ थाने पहुंचकर मृतक के शव के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट के चलते ग्रामीण की हालत बिगड़ी थी। रात में उपचार के लिए बिजनौर ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।

स्वजनों की माने तो अफजलगढ़ से चिकित्सक ने सोनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिजनौर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सोनू की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

युवक के स्वजन ग्रामीणों के साथ कालागढ़ थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं।  इतना ही नहीं पुलिस ने सोनु को इलाज के लिए बिजनौर ले जाने के बजाय अफजलगढ़ में ही रखा और इस बारे में स्वजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद कुछ ग्रामीणों के साथ स्वजन अफजलगढ़ पहुंचे और स्वयं ही सोनू को लेकर बिजनौर चले गए। बिजनौर में आधी रात को सोनू की मौत हो गई। सोनू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह ही कालागढ़ थाने में डेरा डाल दिया।

थाने में सोनू के शव को रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीण गेट तोड़कर युवक का शव लेकर थाने में घुस गए हैं। थाने के भीतर भारी बवाल हो रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सोनू की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोटद्वार से पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *