ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार रणनीति बना रही है. एक बार फिर उत्तराखंड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद अब चर्चाओं का बाजार गर्म है। नवनियुक्त युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बेलगाम नौकरशाही काम करने वाले अफसरों को वे भरपूर मौका देंगे। उन्होंने जल्द ही प्रदेश की नौकरशाही में बड़े बदलाव के संकेत दिए।
नौकरशाही में बदलाव के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इंतजार कीजिए, अब जल्द नतीजे दिखेंगे। उन्होंने कहा कि जो अच्छे अधिकारी हैं, उन्हें काम का अवसर मिलेगा। बाकी के मामले में आपको जल्द बदलाव दिखेगा।
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने 22 हजार से अधिक पदों को भरने का फैसला किया है। 13 हजार भर्तियां तत्काल निकालेंगे। इन भर्तियों के लिए लोकसेवा व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरी सरकार की प्राथमिकता रोजगार, स्वरोजगार, कोविड प्रभावित लोगों को राहत, कोविड से प्रभावित चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों को राहत देना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। मैं छात्र व युवा राजनीति में रहा हूं। मेरा प्रयास रहेगा कि युवाओं के मुद्दों पर काम हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका राज्य की युवा नीति पर फोकस रहेगा। राज्य के युवाओं के मुद्दों पर पूरा ध्यान देंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम बेशक चल रहा था। लेकिन उन्होंने पहले से नहीं पता था कि वह मुख्यमंत्री बन रहे हैं। उन्हें विधानमंडल दल की बैठक में ही पता चला।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके पास समय कम है, इसलिए सरकार का हर काम समयबद्ध होगा। वह बोलेंगे कम और काम ज्यादा करेंगे। सीनियर मंत्रियों की टीम से समन्वय की चुनौती के सवाल पर धामी ने कहा कि हमारी टीम में अनुभवी मंत्री है। सभी अपने क्षेत्रों के माहिर हैं। पहले से राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं। राज्य को भरपूर लाभ मिलेगा।
सरकारों के बार-बार कहने के बावजूद अफसरों के पहाड़ न चढ़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बोला कम जाएगा और काम ज्यादा होगा, जल्द परिणाम दिखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार में जो काम शुरू किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। नए काम शुरू होंगे। संकल्प है कि जो काम शुरू करेंगे, उसे समय पर पूरा किया जाएगा। शिलान्यास तक सीमित नहीं रहेंगे, लोकार्पण भी करेंगे।
प्रदेश सरकार देहरादून तक सीमित रहती है, इस सवाल पर धामी ने कहा कि अब सरकार हर जगह से चलेगी। मैं उत्तराखंड में विकासखंड तक मेरा प्रवास हुआ है। मैं लोगों के बीच जाऊंगा। हमारी सरकार सरकार के रूप में एक साझीदार के रूप में काम करेगी।