बॉलीवुड से दुःखद भरी ख़बर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के जानेमाने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह (7 जुलाई) निधन हो गया। बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब रह रही थी. उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
98 वर्षीय दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के बाद उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में 30 जून को भर्ती कराया गया था।लंबे समय से बीमार रहने के बाद आज दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, उनका इलाज कर रहे पल्मोनॉजिस्ट डॉक्टर जलील पार्कर ने भी यह खबर दी। दिलीप कुमार हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती थे। दिलीप कुमार की सेहत बिगड़ने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट दे रही थीं।
दिलीप कुमार को बीती 6 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। रिपोर्ट्स थीं कि उनके लंग्स में फ्लूइड इकट्ठा था जिसके ट्रीटमेंट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद 29 जून को कुछ दिक्कत महसूस होने पर उन्हें फिर से हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाना पड़ा। उनके ट्विटर अकाउंट पर हेल्थ अपडेट दिया गया था जिसमें हालत में सुधार बताया गया था।
वहीं सायरा बानो ने भी मीडिया से कहा था कि उन्हें जल्द घर ले जाएंगी। लेकिन इस बार फैंस और करीबियों की लाख दुआओं के बाद भी दिलीप साहब इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।