ख़बर इंडिया

आज होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार! मंत्रिमंडल में शामिल होंगे नए चेहरे! नाम लगभग तय: सूत्र 

ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली : मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ प्रधान मंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार कर सकते हैं. केंद्रिय कैबिनेट यानी मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे किया जाएगा.

पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. इस दौरान कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. जिसका सिलसिला शुरू भी हो चुका है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल भी मंगलवार को राजधानी पहुंचने वाले हैं. मध्य प्रदेश से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का नाम संभावित मंत्रियों की सूचि में है. वहीं मध्य प्रदेश से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो 48 घंटे के अंदर ये सभी नए चेहरे मोदी कैबिनेट में शामिल हो जाएंगे और इन सभी नेताओं के पास आलाकमान का फोन आ चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को गठबंधन के नेताओं का भी दिल्ली पहुंचना जारी रहा. बुधवार शाम को नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

बताया जाता है कि मोदी मंत्रिमंडल में जिन नए चेहरों को शामिल किया जाना है उनके नाम लगभग तय हो चुके हैं. इसको लेकर इस बार पार्टी ने कई दौर की बैठक करने के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा और 2022 के महत्वपूर्ण राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को भी ध्यान में रखा है.

हालांकि मंत्री बनाने को लेकर मंत्री परिषद के साथ प्रधानमंत्री की बैठक के बाद वरिष्ठ मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक हुई. गृह मंत्री, भाजपा के संगठन मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री की बैठक के बाद इस पर आखिरी मुहर लगाई गई है. जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाना है उनके ना सिर्फ परफॉर्मेंस रिकॉर्ड चेक किए गए हैं बल्कि जब तक इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इन नेताओं के ऊपर चल रहे तमाम मामलों और इनके बायोडाटा से संबंधित तमाम जानकारी इकट्ठा कर ग्रीन सिग्नल नहीं दिया, तब तक इन पर अंतिम मुहर नहीं लगाई गई.

सूत्रों की मानें तो आईबी ने लगभग 25 नेताओं के नाम की क्लीयरेंस सूची सरकार को दी है. यह सूची इन तमाम नेताओं के बैकग्राउंडर को खंगालने के बाद दी गई है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, सुशील मोदी, शांतनु ठाकुर, प्रमाणिक, नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव, राहुल कासवान, आरसीपी सिंह, लल्लन सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, महाराष्ट्र के नन्दुरबार से सांसद हिना गावित, भाजपा महासचिव व राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव, ओडिशा से राज्यसभा के सदस्य अश्विनी वैष्णव आदि के नाम शामिल हैं. इनमें से कई नेता मंगलवार को दिल्ली भी पहुंच गए. सूत्रों की मानें तो इनमें से ज्यादातर नेताओं को गृह मंत्री अमित शाह का दिल्ली पहुंचने के लिए फोन जा चुका है.

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह के फोन जाने के बाद एलजेपी नेता पशुपति पारस दिल्ली पहुंच गए हैं. यही नहीं पशुपति पारस का कपड़ों की खरीदारी करते हुए वीडियो भी वायरल हो चुका है जिसमें वह कुर्तों की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने यह दावा किया है कि यदि एलजीपी कोटे से पशुपति पारस केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिए जाते हैं तो वह मजबूरन कोर्ट का सहारा ले सकते हैं, खबरें यह भी है कि एलजेपी कोटे से एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री बनाए जा रहे हैं.सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व भी इस विस्तार में बढ़ सकता है.

  • शासन और व्यवस्था को अनुभव को तरजीह दी जाएगी।

  • युवा पर ज़ोर , मोदी मंत्रिमंडल की इस विस्तार में सबसे युवा मंत्रिमंडल होगा, मतलब उम्र का औसत सबसे कम होगा।

  • महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा रहा है।

  • प्रोफेशनल, मेनेजमेंट ,MBA पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को शामिल किया जा रहा है।

  • बड़े राज्य को ज़्यादा हिस्सेदारी दी जाएगी।

  • बुंदेलखंड, पूर्वांचल, मराठवाड़ा, कोंकण जिसे इलाक़ों को हिस्सेदारी दी जा रही है।

  • छोटी से छोटी समुदायों को को प्रतिनिधित्व यादव, कुर्मी, जाट, क़हार, पासी, कोरी, लोधी दो दर्जन OBC या पिछड़ा वर्ग के मंत्री इस विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में हो जाएंगे।

  • SC का सरकार में होगा सबसे ज़्यादा प्रतिनिधित्व अब तक की सरकारों में सबसे ज़्यादा होगा।

  • दलित समर्थित सरकार, दलित पीड़ित दोषित वांछितो को समर्पित सरकार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *