CM तीरथ ने उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र,पढ़िए पूरी खबर
देहरादून।सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली में है और उन्होंने चुनाव आयोग को उपचुनाव के बाबत एक पत्र भी लिखा है. ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उपचुनाव में जाएंगे और अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है। जानकारी के मुताबिक, अभी सीएम तीरथ सिंह रावत की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करीब 40 मिनट का मुलाकात चली. हालांकि, जब वह मीटिंग रूम से बाहर निकले तो उनके हावभाव से यह लग रहा था कि अभी स्थिति ‘ऑल इज वेल’ वाली है।सीएम तीरथ सिंह रावत ने चुनाव आयोग को उपचुनाव के लिए पत्र लिखा है. चुनाव आयोग से उपचुनाव की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही प्रदेश में खाली दो विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा।
आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की. दोनों के बीच चुनावी समीकरणों और वर्तमान स्थिति को लेकर गहन चर्चा हुई है. बताया जा रहा है कि शाम तक सीएम देहरादून लौट सकते हैं. बता दें कि रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के तुरंत बाद सीएम तीरथ को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था. जिसके बाद से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थी. हालांकि, दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के सामने आगामी चुनाव और चिंतन शिविर में हुए निर्णयों को रखने जा रहे हैं।