मुख्यमंत्री पद से तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है, देर रात राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दिया है,जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संवैधानिक संकट को देखते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संविधान की धारा 151 A तहत जब चुनाव होने में 1 वर्ष से कम का समय रहता है तो फिर उपचुनाव नहीं कराया जा सकता जिस समय दैनिक संकट उत्पन्न हो सकता चलती उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है हाईकमान का आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री पद सौंपा और समय-समय पर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी।. इस्तीफा मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सुबोध उनियाल अरविंद पांडे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मंत्री, बिशन सिंह चुफाल समेत कई भाजपा नेता मंत्री व विधायक मौजूद रहे वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि आज भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री पद को लेकर विधायकों में से ही चयन कर लिया जाएगा।