ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड यात्रा के संचालन के सम्बन्ध में गुरूवार को सचिवालय में शासन के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में पड़ोसी राज्यों के साथ व्यापक विचार विमर्श कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाय।
देहरादून में हर साल होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक करते हुए कावड़ यात्रा का रोड मैप चेक किया है। यात्रा को
शुरू किये जाने को लेकर अभी फैसला लिया जाना है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी थी। इसके बाद नीलकंठ धाम में दर्शन और गंगा से जल उठाने के लिए में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के शिवभक्त के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
कांवड़ यात्रा से करोड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में यात्रा को स्थगित किया गया था
और अब 2021 में भी शासन स्तर पर यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
शिवभक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार जलाभिषेक के लिए गंगाजल हरिद्वार से लाने के लिए यात्रा को खोले जाने पर विचार कर रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में कावड़ यात्रा को शुरू किये जाने के संकेत दिए हैं।
ऐसे में कावड़ यात्रा सावन के महीने में शिव भक्तो के लिए उत्तराखंड सरकार की बड़ी कामयाबी है। यात्रा के शुरू होने से देश भर के
शिव भक्तो का हरिद्वार कावड़ यात्रा को लेकर आना शुरू होता हुआ नज़र आएगा।
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित समन्वय बैठक में कई योजनाएं
बनाई गईं। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि 23 जुलाई से छह अगस्त तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है यात्रा सही तरह से चले इसके लिए इंतज़ाम किये जा रहे है।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव नितेश झा, अमित नेगी, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, जिलाधिकारी हरिद्वार, सी. रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सेंथिल अवूदई कृष्णराज के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।