ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

कोरोना अपडेट: पौड़ी में मिले 3पाॅजिटिव! देखिए ज़िलेवार संक्रमितों की संख्या

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है. नए मामलों और एक्टिव केसों की घटती संख्या को देखकर तो यही लग रहा है कि उत्तराखंड चिंताजनक स्थिति से बाहर आ गया है. सोमवार 2 अगस्त को भी प्रदेश में 37 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 71 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 637 रह गई है.


उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से घट रहा है. प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,42161 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,28224 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7,363 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिवकरी रेट 95.93% है. सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो 2.15% है. 0.16%पाजिटिव दर है।

सोमवार 2 अगस्त के आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून09 हरिद्वार03 पौड़ी03 उतरकाशी01 टिहरी00 बागेश्वर01नैनीताल03 अलमोड़ा05 पिथौरागढ़03 उधमसिंह नगर06 रुद्रप्रयाग01 चंपावत00 चमोली02 आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *