मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट:। महिला कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित बेटी है तो परिवार है कार्यक्रम के तहत मसूरी की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री अनुपमा रावत ने कहा कि अगर महिला सशक्ति करण की बात को धरातल पर लाना है तो बेटियों को मजबूत करना चाहिए प्रोत्साहित करना होगा।
लाइब्रेरी गुरूद्वारे में आयोजित बेटी है तो परिवार है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री अनुपमा रावत ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करेंगे तो उनमें आगे बढने की ललक होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला अध्यक्ष जसबीर कौर अच्छे कार्यकर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल है महिलाओं का सम्मान नहीं है उनके प्रतिनिधि महिला उत्पीड़न में फंस रहे हैं सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की बात करती है यह बेमानी है।
उन्होंनेे कहा कि युवाओं के साथ भाजपा सरकार ने धोखा दिया है उनकी उपलब्धि केवल मुख्यमंत्री बनाना व बदलना है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में पार्टी जो दायित्व देगी उसी के अनुसार कार्य किया जायेगा। भाजपा अपनी नाकामियांे को छिपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाती है यह वह अपनी नाकामियांे को छिपाने के लिए कर रही है। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि बेटी है तो परिवार है के तहत मसूरी की छात्राओं जिन्हांेने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा कि आज का समाज केवल बेटों की बात करता है जबकि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस कार्यक्रम का उददेश्य बेटियों को प्रोत्साहित करना व अपने पैरों पर खड़ा करना है। उनमें विश्वास पैदा करना है ताकि वह हर क्षेत्र में आगे बढ सके समाज से लड़ सके। आज 35 युवतियों को सम्मानित किया है। कार्यक्रम में बेटी है तो परिवार है जागरूकता अभियान के संरक्षक गुल मोहम्मद ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है ताकि प्रदेश की बेटियां अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें उन्हें प्रोत्साहित कर सकें ताकि वह अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सके। बेटियां आगे बढना चाहती है ंलेकिन उन्हें आगे बढने नहीं दिया जाता। उनपर अत्याचार किए जाते हैं ऐसी बेटियों को भी मजबत करना उददेश्य है।
कार्यक्रम में आवाज पंजाब दी फेम मनुवंदना ने भी बेटियों को प्रोत्साहित किया व कहा कि उन्हें आगे बढना है तो उन्हें पहले अपने को मजबूत करना होगा ताकि आने वाले अवरोधों को वह हिम्मत से पार कर सकें। इस मौके पर उन्होंने एक गीत भी सुनाया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन रूबीना अंजुम ने किया। इस मौके पर इमराना परवीन, शैलेद्र, भरोसी रावत, सोनिया सिंह, संतोष बौंथियाल, निमेष डंगवाल, तहमीना खान, जगपाल गुसांई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।