जोशीमठ: चमोली में लगातार हो रही बारिश से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर से रैणी के पास भारी मात्रा में नेशनल हाईवे पर दरार पड़ गई है। जिसे हाईवे कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार लगातार मार्ग पर धंसाव होने से आवागमन बाधित हो सकता है।
हालांकि मौके पर बीआरओ की टीम पहुंचकर मार्ग को ठीक करने का प्रयास कर रही है, लेकिन जिस तरीके से बारिश हो रही है उससे सड़क कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। जिससे भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग बंद हो सकता है।
ग्राम प्रधान भवान सिंह ने बताया कि फरवरी माह में ऋषि गंगा में आए भीषण आपदा के बाद से रैणी गांव के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। शासन और प्रशासन के कई लोग यहां के हालातों के निरीक्षण को लेकर यहां पहुंचे लेकिन वर्तमान समय में जोशीमठ मलारी हाईवे भी पूरी तरह से इस आपदा की जद में आ गया ह। जिस तरह से जमीन पर लगातार दरारें बढ़ रही हैं। उससे लगता है कि कभी भी जोशीमठ मलारी हाईवे अवरुद्ध हो सकता है। वही रानी गांव को भी खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।