ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

राजधानी दून के इस क्षेत्र में पानी का जहाज बनी कार

उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। उत्तराखंड के साथ-साथ देहरादून में ही रात से बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।ऐसे में जगह-जगह से जलभराव की तस्वीरें लोगों को डराने के लिए काफी हैं। अब ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख साफ लगता है कि राजधानी दून में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है।
दरअसल रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में जगह जगह से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें दून के पॉश इलाके आईटी पार्क में एक कार पानी में तैरती नजर आ रही है। वहीं जिले की कई मुख्य सड़के तालाब बनी हुई है। जिससे देहरादून का ड्रेनेज सिस्टम किस तरीके से फेल साबित हो गया ये साफ जाहिर है।
बता दें कि आईटी पार्क देहरादून का महत्वपूर्ण इलाका है। यहां एक कार पानी में फंसी नजर आ रही है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने के कारण एक घर के बाहर पार्किंग प्लॉट में खड़ी कार पानी में डूबने को है। वहीं देहरादून शहर के बीचों बीच दो स्थानों को जोड़ने वाला पुल बह गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। घंटाघर के पास के दर्शनलाल चौक , दून अस्पताल चौराहा, आराघर चौक और जोगीवाला फ्लाईओवर सहित सभी मुख्य सड़कों से गुजरना स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

बारिश की वजह से इन सभी मुख्य सड़कों की चौराहे तालाब में तब्दील हो चुके हैं। वहीं शहर की आसपास की नदियां और नाले उफान पर बह रहे हैं। देहरादून शहर के बीचों बीच दो स्थानों को जोड़ने वाला पुल बह गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे ही नजारे देहरादून में बारिश में आम नजर आ रहे हैं। देहरादून में रात भर की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *