देहरादून: संघ और भाजपा की अहम बैठक आज,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री होंगे बैठक में शामिल,
संघ के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल ओर अरुण कुमार लेंगे बैठक,
बैठक में पार्टी के राष्टीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष भी होंगे शामिल,
दो दिन तक चल सकती है संघ और सन्गठन की समन्वय बैठक,
चुनाव को लेकर भी हो सकती है रणनीति पर चर्चा,
ख़बर विस्तार से: एक ओर जहां उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सभी दल की पार्टियाँ तैयारियों में जुट गई हैं। तो वहीं पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार हो रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी आज देहरादून पहुंच चुके हैं.
उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे पर समन्वय बैठक बुधवार को देहरादून टर्नर रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में होगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे। समन्वय बैठक दो दिन की बताई जा रही है।
दरअसल संतोष संघ और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग कई बैठकें करेंगे. इसको लेकर भाजपा लगातार अपने चुनावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार कर रही है. इसी रणनीति के मद्देनजर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष देहरादून पहुंच चुके हैं.
देहरादून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ चार अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे. समन्वय बैठकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार व डॉ. कृष्ण गोपाल भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा के साथ होने वाली समन्वय बैठक में पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और चारों प्रांतीय महामंत्री उपस्थित रहेंगे.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज यानी बुधवार को आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें पार्टी पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं होगी.
वहीं इसके अलावा कल यानी गुरुवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर चार अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे. इनमें प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा अन्य टोलियां भी शामिल होंगी. वहीं कुलदीप कुमार ने बताया कि कल शाम बीएल संतोष वापस दिल्ली लौट जाएंगे.