डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट:- देर रात से पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण डोईवाला की सुसवा नदी भी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ के कारण कुछ लोगों के घरों में भी पानी घुसा है।
हांलाकि स्थानीय लोगों द्वारा कई बार प्रशासन से पुस्ता लगवाने बार-बार मांग करने के बाद भी नदियों किनारे पुस्ते नहीं लगवाये जाते, जिसकी वजह से नदियों किनारे रह रहे लोगों को जनहानि का लगातार खतरा बना है। वहीं प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है यदि नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ता है तो खतरे वाली जगह छोड़कर फिलहाल सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
प्रशासन ने ऐसे लोगों से सरकारी संस्थान में ठहरने की अपील के साथ राहत बचाव की टीमों को भी अलर्ट मोड़ पर रखा है। इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारियों व स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्रीय लेखपाल जयपाल रावत ने क्षेत्र का मुआयना कर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। लोगों से नदियों से दूरी बनाये रखने की अपील की।